Australian all-rounder Marcus Stoinis is doubtful for his side's second One-Day International (ODI) of the three-match series against India after picking up a side injury in the first match at the Sydney Cricket Ground (SCG) on Friday. The 31-year-old sustained the injury while bowling against the Men in Blue and was forced to leave the field after just two balls into the seventh over. Later, Cricket Australia spokesman had stated that Stoinis underwent a scan in the evening which revealed a "low grade side strain" which will be managed accordingly.
ऑस्ट्रेलिया खेमे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मार्कस स्टोइनिस दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं. मार्कस स्टोइनिस की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. चाहे वो कैमरन ग्रीन हो या फिर मोइसेस हेनरिक्स. किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है. अनुभवी खिलाड़ी मोइसेस हेनरिक्स के चांसेज ज्यादा है. पर कैमरन ग्रीन को लेकर स्टीव स्मिथ ने इशारा कर दिया है. दरअसल, मैच जीतने के बाद स्टीव स्मिथ ने स्टोइनिस के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे नहीं पता है कि इस वक्त स्टोइनिस कैसे हैं. उन्हें मैंने नहीं देखा है, लेकिन उम्मीद करता हूं कि वह ठीक हो जाएंगे. उनकी चोट अगर ठीक नहीं हो पाती है तो किसी ना किसी खिलाड़ी को मौका जरूर ही मिलेगा.
#CameronGreen #MarcusStoinis #INDvsAUS